NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी
पटना : बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान और रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।
लोजपा (आर ) नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है –एनडीए के अंदर सीट का संख्या सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है । कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है ।
मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजूटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं ।
वहीं रालोमो नेता और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भी लिखा है … एनडीए के अंदर सीट का संख्या सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है । कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है ।
मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजूटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं ।
गौरतलब है कि NDA में सीट शेयरिंग को लेकर उहापोह की स्थिति बनी थी । चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के सीटों को लेकर दावेदारी के कारण कई दौर में पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी रहा है । जिसके बाद बीजेपी-जेडीयू दोनों को 101 सीट, लोजपा आर को 29 सीट, रालोमो और हम को 6-6 सीट देने पर सहमति बनी है ।
सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश ने भी जेडीयू की कई सीटें दूसरे दलों को आवंटित किये जाने पर आपत्ति की है । इसी को लेकर आज दोपहर सीएम आवास पर बैठक भी बुलाई गई है ।
ये भी पढ़े : Big Breaking : मुख्यमंत्री आवास पर हाईवोल्टेज ड्रामा , धरना पर बैठे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
Highlights