Ranchi : राजधानी रांची में हाथियों का तांडव देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक 20-22 जंगली हाथियों के झुंड ने तबाही मचा कर रखा हुआ है। रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने अहले सुबह से तांडव मचाता रखा है लेकिन इसके बावजूद वन-विभाग की नींद नहीं खुली। इन सबके बीच कई गांवों में खौफ के माहौल बना हुआ है।
Ranchi : किसानो को हुआ भारी नुकसान
हाथियों के झुंड ने इलाके के कई गांवों में सैंकड़ो एकड़ में लगे खेती को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही कई फसलो कों रौंदकर बर्बाद कर दिया है। हाथियों के झुंड ने एकड़ में लगी धान, मकई और अदरक के फसलों को रौंद दिया। जिसके कारण कई किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : जरा बचके, आज तेज हवा और गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट…
इन सबके बाद भी जंगली हाथियों को झुंड ने ओपा जंगल पर अपना डेरा बनाया हुआ है। इलाके के कई गांवों के ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि मामले में उचित जांच कर जितने भी किसानों के फसलों को जंगली हाथियों ने बर्बाद किया है। उसका उचित मुआवजा दिया जाए। जंगली हाथियों को आने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
Highlights