सूबे के अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का टूट रहा सब्र

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव करने पहुंचे कर्मी

जमशेदपुर : अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को भी जारी है. इस दौरान झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर कदमा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पहले से तैनात पुलिस बल ने आवास से कुछ दूरी पर ही बैरिकेड लगाकर कर्मियों को रोक लिया.

आक्रोशित कर्मियों ने की नारेबाजी

उसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे. जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया और आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बाबत संघ का कहना है कि 10-15 वर्ष से लोग स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर सेवा दे रहे हैं. अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है. जबकि अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण की बात सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र में भी शामिल था.

हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

बता दें कि नियमितीकरण को लेकर मंगलवार से ही अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. इनमें एएनएम, जीएनएम, पैथोलॉजिस्ट, फॉर्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन व अन्य कर्मचारी हैं. इनके सामूहिक हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई.

Share with family and friends: