यहां की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई …

बेगूसराय: पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है.

इस बार बेगूसराय पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई डकैती का उद्भेदन किया है.

इस कांड के उद्भेदन के दौरान पुलिस ने दल-बल के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में

आभूषण सहित सामानों की बरामदगी की है. पुलिस ने 79 ग्राम सोना, एक किलो चांदी, सात लाख बावन

हजार नकद समेत घटना में प्रयुक्त कार और दो मोटरसाइकिल की बरामदगी की बात सामने आ रही है.

वहीं गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गौरतलब है कि 05 दिसंबर को रतनपुर थानाक्षेत्र के मियाचक मोहल्ले में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी कमलेश्वर मंडल के

घर अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मोहल्ले में रहने

वाले स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों को बंधक बनाकर 500 ग्राम सोना, 70 किलोग्राम चांदी और 70000 रूपये की लूट की थी.

इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी. जिसमें स्वर्ण व्यवसायी के

पुत्र गंभीर

पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोबाईल सर्विलांस और अन्य प्रक्रियाओं के

माध्यम से आपराधियों की छानबीन की. छानबीन के दौरान सूत्रों के मिलने से कांड का उद्भेदन होता चला गया.

जिसके बाद गोपाल चौधरी नामक युवक के घर से पुलिस ने 01 किलोग्राम चांदी और 79 ग्राम सोना सहित एक

लाख बहत्तर हजार नकद बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू की.

जिसके तहत 23 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मटिहानी निवासी शशि ठाकुर अन्य साथियों के

साथ लूटे गए सोने और चांदी को बेचकर, पैसे का बंटवरा करने के लिए मटिहानी जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर

पुलिस ने पटना के मोहम्मद कलीम, नवादा के अविनाश कुमार और पटना के रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.

वहीं एक अन्य अपराधी शशि ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

पुलिस ने जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की है, उनके बयान के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है.

रिपोर्ट- सुमित 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =