पटना: बुधवार की शाम Mokama में दर्जनों राउंड की गोलीबारी की तड़तड़ाहट अब रजनीतिक महकमे में भी गूंजने लगा है। गोलीबारी की खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। मामले में स्थानीय थाना में तीन एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां राजद राज्य सरकार पर हमलवार पर है और राज्य में गैंगवार की स्थिति बता रहा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष कह रहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है और मामले में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार आरोपियों को पकड़ेगी
मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अनंत सिंह हों या कोई सामान्य व्यक्ति। सभी को सामान्य जिंदगी जीने का अधिकार है और अगर गोलियां चली है तो मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की सरकार उन अपराधियों को पकड़ेगी।
सीएम क्राइम से नहीं करते हैं समझौता
वहीं मामले में जदयू ने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है। मामले में जदयू प्रवक्ता अभिषेक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपराध के साथ कभी समझौता नहीं किया है। घटना के तुरंत बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। जो भी अपराधी होंगे उन्हें बख्सा नहीं जायेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा ने बताया निंदनीय
मामले में भाजपा ने भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मोकामा में हुई गोलीबारी की घटना निंदनीय है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे वे बख्से नहीं जायेंगे।
लगातार हो रहा गैंगवार
वहीं दूसरी तरफ राजद ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि गोलियां चल रही है फिर भी कह रहे हैं कि सुशासन की सरकार है। मामले में राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून का राज का पूरी तरह से चौपट हो गया है। अपराधियों का राज कायम है। मोकामा में हुई गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे बिहार को दहला दिया लेकिन अभी भी कहा जा रहा है कि राज्य में सुशासन है और प्रगति हो रही है। गैंगवार शुरू हो गया लेकिन राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कर रही।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Anant Singh पर गोलीबारी मामले में 3 FIR दर्ज, कहा…
पटना से चंदन तिवारी एवं विकास कुमार की रिपोर्ट
Mokama Mokama Mokama Mokama Mokama