Thursday, August 28, 2025

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट संशोधित होगा

रांची: झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के परिणाम में संशोधन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को एक ही नियुक्ति प्रक्रिया में केवल एक बार ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। मौजूदा परिणाम में कई अभ्यर्थियों को झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) और सहायक आचार्य भर्ती दोनों में आरक्षण का फायदा दे दिया गया है। ऐसे मामलों में सुधार करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।

शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार परिणाम संशोधित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को JTET परीक्षा में आरक्षण का लाभ मिल चुका है, उन्हें सहायक आचार्य परीक्षा के परिणाम में अनारक्षित श्रेणी से हटाकर आरक्षित वर्ग में स्थानांतरित किया जाएगा।

झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के परिणाम में संशोधन
झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के परिणाम में संशोधन

Key Highlights

  • सुप्रीम कोर्ट का आदेश – एक नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थी को केवल एक बार ही आरक्षण का लाभ मिलेगा।

  • रिजल्ट संशोधन – JSSC सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम दोबारा जारी होगा।

  • सामाजिक विज्ञान पद – 3033 पदों की अनुशंसा वापस ली गई, कुल 4815 पदों का रिजल्ट संशोधित होगा।

  • प्रभाव – कई अभ्यर्थियों का चयन रद्द होगा, नए अभ्यर्थियों के जुड़ने की संभावना।

  • काउंसलिंग – संशोधित परिणाम के बाद केवल नए अभ्यर्थियों की जिलावार काउंसलिंग होगी।

  • समयसीमा – दो-तीन दिनों में संशोधित रिजल्ट प्रकाशित होने की संभावना।

  • शिक्षा विभाग का निर्देश – JSSC को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मेधा सूची में सुधार करने का मार्गदर्शन दिया गया।

सामाजिक विज्ञान के 3033 पदों की अनुशंसा वापस

शिक्षा विभाग ने सामाजिक विज्ञान विषय के 3033 पदों की अनुशंसा भी वापस भेज दी है। इसके बाद JSSC छठी से आठवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय तथा इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के कुल 4815 पदों का संशोधित परिणाम प्रकाशित करेगा। इस प्रक्रिया से कुछ अभ्यर्थियों का चयन रद्द हो सकता है, वहीं कुछ नए अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में जुड़ सकता है। कई अभ्यर्थी अनारक्षित से आरक्षित वर्ग में और आरक्षित से अनारक्षित वर्ग में भी शिफ्ट किए जाएंगे।

नए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी

शिक्षा विभाग पांच सितंबर से पहले विज्ञान, गणित और भाषा विषयों के सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी कर रहा है। संशोधित परिणाम प्रकाशित होने के बाद केवल नए अभ्यर्थियों की जिलावार काउंसलिंग की जाएगी। पहले से जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है, उन्हें दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा।

दो-तीन दिन में आ सकता है संशोधित रिजल्ट

शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि JSSC अगले दो से तीन दिनों में संशोधित परिणाम प्रकाशित कर सकता है। इसके साथ ही विज्ञान-गणित विषय के 1683 और भाषा विषय के 1059 अभ्यर्थियों की अनुशंसा भी वापस की गई है।

मेधा सूची में त्रुटियों का निराकरण

शिक्षा सचिव ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों को JTET और सहायक आचार्य दोनों परीक्षाओं में दोहरी बार आरक्षण का लाभ मिल गया था। इसे चिह्नित कर सुधार किया जाएगा। इसके बाद संशोधित मेधा सूची जारी होगी।

Highlights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe