रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के अध्यक्ष की नियुक्ति हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक कई परीक्षाओं का परिणाम नहीं आया है। इसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्रों का कहना है कि 9 महीने से अधिक हो गए, लेकिन परीक्षाओं का परिणाम अभी तक नहीं आया है। ऐसे में हम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Highlights
JPSC को छात्रों का अल्टीमेटम
वहीं छात्रों ने 2 दिन का समय आयोग को दिया है और कहा है कि परिणाम अगर जल्द प्रकाशित नहीं होता है तो हम लोग 11 अप्रैल को जेपीएससी आयोग का घेराव करेंगे। बताते चलें कि, पिछले 22 अगस्त से अध्यक्ष पद खाली था। जिसे लेकर कई परीक्षाएं अधर में लटकी थी। इसी बीच 1 महीने पहले अध्यक्ष की नियुक्ति होती है, लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करना पड़ रहा है।