KARAKAT में आसान नहीं होगी राह, समाजसेवी किरण प्रभाकर ने दाखिल किया नामांकन

KARAKAT

रोहतास: रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है और अभी प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चल रहा है। काराकाट लोकसभा सीट पर जिले की चर्चित समाजसेवी किरण प्रभाकर ने भी ताल ठोका और अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज जनता की तपस्या पूरी हुई और दुःख के दिन खत्म हो गए।

जिस जनता को सुख मिलना था उस जनता को आज तक बेरोजगारी, शिक्षा व गरीबी मिला। हम अपने काराकाट को सजायेंगे और सुंदर से सुंदरतम बनाएंगे। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में किरण प्रभाकर ने कहा कि काराकाट से कोई भी प्रत्याशी मेरे टक्कर में नहीं है। काराकाट में बस एक ही प्रत्याशी है और वह है किरण प्रभाकर।

उन्होंने कहा कि मुझे बेरोजगारी हटाना है और अपने लोगों की जीवन में खुशहाली लाना है। किरण ने ठाना है नया बिहार बनाना है और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। विदित हो कि किरण प्रभाकर ने पहले ही घोषणा की थी कि वह लोगों के निवेदन पर काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी

रोहतास से डब्लू सिद्दीकी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- NEET UG परीक्षा में संभावित प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगी EOU

KARAKAT KARAKAT KARAKAT

KARAKAT

Share with family and friends: