धनबाद : धनबाद में समलैंगिक रिश्ते का दुखद अंत होने से आस पास के लोग दंग रह गए. घटना धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी कोलियरी इलाके की है. जहां मृतक तनी कुमार भुइयां के परिजनों ने प्रकाश साव नामक युवक पर दोस्ती की आड़ में घर बुलाकर कैरोसिन तेल छीड़क कर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. मामले पर फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक तनी भुइयां का मृत्युपूर्व एक बयान आया है. जिसमें उसने कहा है कि शाम को करीब 5 बजे प्रकाश ने उसे अपने घर बुलाया और रात में किरोसिन तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. जिससे मैं गंभीर रूप से जल चुका हूं. पूरे मामले को लेकर मृतक के पिता ने उसके समलैंगिक दोस्त प्रकाश साव पर हत्या का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उसके पिता ने यह भी स्वीकार किया कि उसके बेटे में लड़कियों वाले लक्षण थे.
कथित समलैंगिक प्रेमी प्रकाश का कहना है कि तनी उसे कहता था कि वह उससे प्यार करता है, वह नाचने-गाने का शौकीन था. उसमें लड़कियों वाले लक्षण थे. कई लड़के उसके साथ इसी तरह हंसी-मजाक किया करते थे, इसमें वह भी शामिल था. लेकिन उसे पता नहीं था कि वह उसके घर आकर खुद को आग लगा लेगा. उसे बचाने के क्रम में वह भी बुरी तरह झुलस गया और अभी अस्पताल में इलाजरत है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल