धनबादः राजेंद्र सरोवर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलश में संग्रहित कर लायी गयी शहीदों के घर की मिट्टी को रखा गया और स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में शिलाफलकम का उद्दघाटन किया गया। जिस पर सभी वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए हुए थे. कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. पीएन सिंह के हाथों सभी वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सिलापट्ट का अनावरण किया गया. साथ ही वृक्षारोपण और झंडो तोलन किया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी व निगम के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य गणमान्य मौजुद थे.
मौके पर सासंद पीएन सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है. जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया. उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित करना है. साथ ही इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है. यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी और पौधे लेकर दिल्ली पहुंचेगी. जिससे की अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा.
वहीं नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा मिट्टी को नमन और विरो को वंदन कार्यकर्म के तहत सभी 55 पंचायत से मिट्टी संग्रहित की गई है. सभी को रांची भेजी जाएगी. जिसके बाद सभी को दिल्ली भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि शीला पट्ट पर वीरों के नाम को अंकित किया गया है. इसका मेन उद्देश्य यह है कि लोग यह समझे कि यह एक पवित्र स्थल है और इसको सभी को साफ सुरक्षित रखने की जरूरत है.