रांची: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूरों में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के भी छह मजदूर शामिल थे.
इनमें से एक है बांकीशोल पंचायत के बाहदा गांव के निवासी भक्तू मुर्मू (29). उनके सकुशल बाहर निकलने का इंतजार कर रहे 70 वर्षीय पिता बासेत उर्फ बारसा मुर्मू की मंगलवार को सदमे में मौत हो गई.
सुबह 8:00 बजे नाश्ता करने के बाद बास्ते मुर्मू अपने दामाद ठाकरा हांसदा के साथ आंगन में खाट पर बैठे थे. वे अचानक खाट से गिर गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया इस दुखद घटना के बाद दामाद ने परिजनों को सूचित किया.















