रांची: शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने शराब और बालू के अवैध धंधे से 14.79 करोड़ रुपए की कमाई की है। तिवारी के साथ ही उससे जुड़े 11 संस्थानों ने भी शराब, बालू, रियल एस्टेट और होटल कारोबार से अकूत संपत्ति बनाई है।
इसे भी देखे-साइबर अपराधी लालच देकर खुलवा रहें है एकाउंट, जांच में 50 लाख रुपए से ऊपर के ट्रांजेक्शन की बात आयी सामने
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पीएमएलए कोर्ट में दाखिल चार्जशीट से इसका खुलासा हुआ है। अब ईडी की विशेष अदालत ने तिवारी और उससे जुड़े संस्थानों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा है।
इसे भी देखे-यूपीएससी के लिए संताली की नि:शुल्क कोचिंग आज से
ईडी ने खुलासा किया है कि योगेंद्र तिवारी बालू और शराब के अवैध धंधे में खुद और अपने करीबियों के माध्यम से शामिल था।
इससे जुड़े सभी कारोबार और कारोबारियों पर तिवारी का ही नियंत्रण था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में योगेंद्र तिवारी और उससे जुड़े लोगों का पूरे झारखंड में शराब के धंधे पर कब्जा था।
इसे भी देखे-ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट दोगुना से अधिक हुआ प्लेन का किराया
ईडी ने जांच के क्रम में 23 अगस्त को झारखंड, बिहार और बंगाल में योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों से जुड़े 32 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
इसके बाद ईडी ने 19 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी गिरफ्तार कर लिया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है। जांच एजेंसी ने 16 दिसंबर को योगेंद्र और उससे जुड़े 11 संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।