राजधानी रांची में ‘हादसों की रफ्तार’ में कमी

तीस फीसदी कम हुआ मौत का आंकड़ा

Ranchi-हादसों की रफ्तार- सड़क हादसों को लेकर जिला परिवहन कार्यालय (DTO) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची के आंकड़े काफी राहत देनी वाली है. डीटीओ रांची प्रवीण प्रकाश अनुसार राजधानी रांची में सड़क हादसों में काफी कमी है. उन्होंने कहा है कि आम तौर पर त्योहारों के सीजन में सड़क हादसों में तेजी का रुख रहता है. लेकिन इस बार के आंकड़े राहत देने वाले हैं. इस वर्ष अक्टूबर तक के आंकड़ों की तुलना यदि हम पिछले वर्ष के आंकड़ों से करे तो राजधानी रांची में इस दौरान सड़क हादसों में करीबन तीस फीसदी की कमी आयी है.

हादसों की रफ्तार में कमी, रांची डीटीओ का दावा

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा है कि इसका कारण विभाग के द्वारा चलाया जा रहा जागरुकता अभियान है. विभाग के द्वारा बाइक राइडरों पर लगातार नजर रखी जा रही है, साथ ही युवाओं से वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है. यही कारण है कि इन सड़क हादसों में यह कमी आयी है.

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा है कि यह हादसों की रफ्तार में कमी तो आयी है,

लेकिन इस दौरान जितनी भी मौते हुई है,

उसमें एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है, साफ है कि चुनौती अभी बनी हुई है,

युवा पीढ़ी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर इस आंकड़ों में और भी कमी की जा सकती है.

रिपोर्ट- मुर्शिद आलम

गोपाल गौशाला सिमडेगा में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी

जदयू का राजद में विलय तय, सभी जदयू कार्यकर्ता भाजपा के सम्पर्क में

Share with family and friends: