अररिया: अररिया के फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ़ मंचन केसरी ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा भी की और लोगों की समस्याओं को सुनीं। जन संवाद के दौरान विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि NDA की सरकार में विकास योजनाओं की रफ्तार बहुत ही तेज है। वर्तमान में क्षेत्र में दर्जनों सड़क और पुल पुलियों का निर्माण कार्य प्रगति में है।
Highlights
NDA की डबल इंजन की सरकार में विकास की गति काफी तेज
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की NDA सरकार में विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बरसात के दौरान जिन सड़कों को नुकसान पहुंचा उनके जीर्णोद्धार के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सडकों का जाल बिछाया जा रहा है।
कई सड़कों और पुल पुलिए का निर्माण जारी
फारबिसगंज की अति महत्वपूर्ण सड़क कॉलेज चौक से सरस्वती विद्या मंदिर होते हुए भागकोहलिया तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है इससे अररिया, पूर्णिया और कटिहार से शहर में आने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा लहसुनगंज से रमैय जाने वाली सड़क मार्ग पर दो पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। नगर परिषद क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किए जाएंगे। विधायक ने बताया कि प्रखंड के कई प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
केंद्र और राज्य की सरकार दे रही विशेष ध्यान
उन्होंने केंद्र और राज्य की NDA सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनकी मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है और केंद्र सरकार विकास कार्यों के लिए भरपूर धनराशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों का व्यापक स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो गणेश ठाकुर, मनोज झा, अमित निराला, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी, बलराम केसरी, अशोक मंडल, अमित कुमार, राजू बहरदार, जयप्रकाश यादव, संजय केसरी, विपिन मेहता, अरविंद विश्वास समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मासूम के Kidnapping और हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
अररिया से मुबारक हुसैन की रिपोर्ट