गोड्डा : बढ़ती गर्मी : जिले में लगातार बढ़ती गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी के चलते लोग हलकान नजर आ रहे हैं. दिन ही नहीं रात में भी बिजली गायब होने के कारण लोग चेन से नहीं सो पा रहे हैं.
क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान का पारा बहुत ज्यादा चढ़ गया है. चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को तो परेशान कर रख दिया है. दिन चढ़ते ही लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. सड़कों पर आवाजाही कम होती जा रही है.
बढ़ती गर्मी : पूरा सड़क सन्नाटा नजर आ रहे हैं. दिन तो दिन रात में भी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. शहर में घूमने वाले आवारा पशु धूप से बचने के लिए वृक्ष के तने ही बैठते नजर आते हैं. इसके अलावा बिजली की आंख मिचौली से लोग भी परेशान है. चिलचिलाती धूप में बिजली नहीं रहने के कारण एसी, कूलर, पंखा सब ठप्प हो गया है. जिले की एक ऐसी विडंबना है कि लाख प्रयास के बावजूद जिले की बिजली व्यवस्था में अभी तक सुधार नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट: प्रिंस