42.4 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

प्रधानमंत्री मोदी के लिए नीतीश कुमार ने भेजा भागलपुरी जर्दालू आम

Bhagalpur-भागलपुरी जर्दालू आम का स्वाद अब महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे.

विक्रमशीला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालू आम की पेटी दिल्ली भेजी गयी है.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2007 से ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के दूसरे गणमान्य लोगों के लिए जर्दालू आम भेजते रहे हैं.

इसके लिए भागलपुरी जर्दालू के सबसे उत्तम क्वालिटी का चयन किया जाता है.

इस वर्ष इसका चयन किया मैंगोमेन अशोक चौधरी ने.

अशोक चौधऱी ने इसके लिए कई किसानों से सम्पर्क किया, उनके बागानों की खाक छानी है.

जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा है कि बरसों से देश के गणमान्य लोगों को जर्दालू आम भेजने की परंपरा रही है.

इसी कड़ी में आज भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार ट्रेन से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री

एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए आम भेजी गयी है.

बता दें कि जर्दालू आम की गिनती दुनिया के सबसे उन्नत आम की किस्मों में की जाती है.

जर्दालू आम की डिमांड दुनिया के कई देशों में बढ़ती ही जा रही है. इसलिए भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम

को साल 2018 में जिओग्राफिककल इंडिकेशन (जीआई) टैग मिला था.

पिछले कुछ सालों से बिहार सरकार, भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में एपिडा ने जर्दालू आम का निर्यात कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles