Friday, August 1, 2025

Related Posts

बंद मकान का चोरों ने बनाया निशाना, लगभग 15 से 20 लाख की हुई चोरी

नवादा : खबर नवादा से है जहां एक बंद मकान का चोरों ने निशाना बनाया। बेखौफ घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और जमकर लूटपाट की। यह घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा पंचायत अंतर्गत काशी बिगहा गांव में घटी है। जहां बुधवार की रात्रि को चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना का अंजाम दिया है। घटना उस वक्त हुआ जब गृहस्वामी चंद्रमौली सिंह अपनी पत्नी विभा देवी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे।

बंद मकान का चोरों ने बनाया निशाना, लगभग 15 से 20 लाख की हुई चोरी

सुबह में ग्रामीणों को मिला जब घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया

घटना की जानकारी सुबह में ग्रामीणों को मिला जब घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। जिसके बाद ग्रामीण घर के अंदर जाकर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा है और सभी बक्सा, पेटी और अलमिरा आदि आदि तितर-बितर थे। चोर चोरी करने के बाद घर के पिछले दरवाजे से रफूचक्कर हो हो गए। चोरी का आकलन 15 से 20 लाख का किया गया है।

दिल्ली से गृहस्वामी अभी गांव नहीं पहुंचे हैं

हालांकि, दिल्ली से गृहस्वामी अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। जब वे आएंगे तब चोरी की गई संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा। घटना की सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना मिली तब पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंच गई है। बहरहाल, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

यह भी देखें :

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या

नवादा के मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सदर डीएसपी हुलास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक का हत्याकांड में शामिल तीन लोगों में एक अभियुक्त के चचेरी बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अपनी बहन के साथ फोन पर बात करना नागवार गुजरा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली मारकर हत्या कर दिया। नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निरंजन कुमार उर्फ गोलू पिता विनोद मिस्त्री है, जो कौआकोल थाना क्षेत्र के हीं डोमन बाग ग्राम निवासी है।

बंद मकान का चोरों ने बनाया निशाना, लगभग 15 से 20 लाख की हुई चोरी
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या

मृतक छात्र सचिन का 30 जुलाई को सासाराम में बिहार पुलिस का एक्जाम था

बता दें कि बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे नवादा के कौआकोल निवासी एक छात्र की मंगलवार की दोपहर नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में गोली मारकर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक छात्र सचिन का 30 जुलाई को सासाराम में बिहार पुलिस का एक्जाम था। जिसको देने के लिए वह मंगलवार की सुबह अपने घर डोमनबाग से निकला था। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र तथा दो बहनों का भाई था।

यह भी पढ़े : छिनतई कांड में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार…

अनिल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe