पटना : राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से वार्ड सचिव संघ अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। दरअसल, इन लोगों का मांग है कि पंचायती राज विभाग पत्रांक 7219/ दिनांक 13/121/2021 को रद्द करते हुए पुनः अनुभव एवं कार्य कुशलता के आधार पर पुराने wad सचिव को रखा जाए।
वहीं आगे इन लोगों का मांग है की सेवा स्थाई किया जाए सामंजन के मानदेय दिया जाए। बता दें कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार से इस समय से लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस समय अभी वर्तमान के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन लोगों को आश्वासन दिया था कि हमारी जब सरकार बनेगी तब आप लोगों को स्थाई किया जाएगा। दरअसल, गर्दनीबाग धरनास्थल पर भारी संख्या में वार्ड सचिव के लोग मौजूद हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट