मिचोंग तूफान से बदला पलामू के मौसम का मिजाज़,हल्के दर्जे की बारिश के साथ ठंड में इज़ाफा

पलामू: मिचौंग तूफान की वजह से मौसम ने अचानक करवट ले लिया है जिससे पलामू में भी ठंड में बढ़ोतरी देखी गई साथ ही कल से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं एवं आज सुबह से लगातार कहीं बूंदाबांदी और कहीं हल्के दर्ज की
बारिश हो रही है

आशंका जताई जा रही है कि 8 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा जिसमें रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई

बेमौसम बारिश की वजह से जहां एक तरफ सड़क तथा बाजार में लोग कम निकल रहे सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है वहीं दूसरी ओर इससे रबी फसलों को फायदा होने की उम्मीद है

जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान के असर के कारण ही राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है।

 

रेवती रमण की रिपोर्ट

Share with family and friends: