Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सजधज कर तैयार गंगा घाट, अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य देंगे छठ व्रतियां

बाढ़ : छठ महापर्व को लेकर बाढ़ अनुमंडल के सभी गंगा घाटों की सफाई हो गई और सजा भी दिया गया है. छठ व्रतियों को कोई तकलीफ न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है. घाटों पर की गई साफ-सफाई और प्रशासनिक व्यवस्था से स्थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे हैं.

बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल के शहरी क्षेत्रों में कुल घाटों की संख्या 213 है. सभी घाट महापर्व छठ के लिए इस समय सजधज कर तैयार है. सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तथा फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही सभी घाटों पर गोताखोर तथा प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम और बिजली विभाग से लाइनमैन, कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रमुख घाटों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.

साथ में मेडिकल टीम के द्वारा टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा. इस बाबत बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई का जिम्मा लेने वाले प्रबंधन का कहना है कि हमारी कंपनी द्वारा साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्य संतोषजनक है. कंपनी के सफाई कर्मी रात दिन कार्य कर अच्छे परिणाम देने को तैयार है. जिसमें नगर परिषद प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन की भी अहम भूमिका रही है.

सजा फलों का बाजार

बाढ़ शहर में फलों का बाजार सज गया है. खरीदारों की भी अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. फल के बाजारों में दिख रहा रौनक यह साबित करने के लिए काफी है कि छठ महापर्व पर न तो कोरोना काल के बर्बादी का कोई असर है और न ही महंगाई की. लोग अपनी इच्छा अनुसार धड़ल्ले से फलों की खरीदारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: अनिल कुमार

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe