Ranchi- लंबे और खूबसूरत नाखून किसे अच्छे नहीं लगते. नाखून अगर खूबसूरत हों,
पूरी तरह शेप में हों और मजबूत हों तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
लंबे नाखूनों को आप तरह-तरह के नेल आर्ट बनाकर सजा भी सकती हैं.
हर लड़कियों को शौक होता है लंबे नाखूनों का,
पर बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत होती है कि
उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं.
ऐसे में कभी भी वो परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाता.
पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं?
कई बार हॉर्मोनल कारणों की वजह से तो कई बार पोषण की कमी के चलते नाखून टूट जाते है.
आइए आपको बताते है कि किस तरह से आप अपने नाखूनों को लंबे और सुंदर रखे.
लंबे और खूबसूरत नाखून के राज
लहसुन के इस्तेमाल से
लहसुन की एक कली लें. उसके छिलके उतार दें. कली को बीच में से काट ले और
इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें.
ऐसा करने के 10 दिन के भीतर ही आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.
संतरे का रस और अंडे की सफेदी
अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें.
इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें.
इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर छोड़ दें.
इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्श न करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं.
ऑलिव ऑयल से करें मसाज
अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें.
इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से तेजी से बढ़ते हैं.
नारियल का तेल
नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्यक पोषण तत्व पाए जाते हैं,
जिससे नाखूनों की मसाज करने पर फायदा होता है.
एप्प ल साइडर वेनिगर
एक चम्मतच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्मवच एप्पंल साइडर वेनिगर मिलाएं.
इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें.