IIT ISM के छात्र की सूझबूझ स बची थी रानीगंज खान हादसे में सभी 65 खनिकों की जान

बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार निभा रहे हैं इंजीनियर जसवंत सिंह का किरदार,6 अक्टूबर को रिलीज होगी मिशन रानीगंज

आज आईआईटी से छात्रों से रूबरू होंगे अक्षय कुमार,वेबिनार के माध्यम से करेंगे छात्रों से संवाद

धनबाद: विश्व के 800 बड़े संस्थानों/विश्वविद्यालयों में शुमार धनबाद का आईआईटी  के एक पुरवर्ती छात्र जशवंत सिंह गिल की सूझबूझ और दिलेरी पर एक मूवी बन कर तैयार हुई है।

फ़िल्म का नाम है ‘मिशन रानीगंज’the great indian Rescue. फ़िल्म में जसवंत सिंह के किरदार में अभिनेता अक्षय कुमार हैं। बता दें कि जसवंत सिंह गिल आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के 1965 बैच के छात्र थे।

1989 में रानीगंज में कोल इंडिया की अनुसंघी इकाई BCCL के खदान में अचानक हादसा हुआ था और उसमें पानी घुस गया था।खान के अंदर 65 श्रमिकों को उन्होंने अपनी सूझ बूझ से त्वरित निर्णय लेते हुए कैप्सूल तकनीक से बचा लिया था।जब हमारे संवाददाता राजकुमार जायसवाल  आईआईटी आइएसएम पहुंचे तो वहां के उप निदेशक प्रो धीरज कुमार फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखें और बताया कि ।

IIT ISM के छात्र की सूझबूझ स बची थी रानीगंज खान हादसे में सभी 65 खनिकों की जान

जसवंत सिंह गिल उनके यहां के पुरवर्ती छात्र रहे हैं और उनपर फ़िल्म बनी है यह गौरव का क्षण है।अक्षय वेबिनार के माध्यम से छात्रों से शुक्रवार को बात भी करेंगे।भारत सरकार ने 1991 में उन्हें सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया था।1998 में वह अपनी नौकरी पूरी करने के बाद बीसीसीएल धनबाद से ईडी सेफ्टी एंड रेस्क्यू पद से रिटायर हुए। पिछले वर्ष ही पंजाब के अमृतसर के एक चौक का नामकरण जसवंत गिल के नाम पर हुआ है।

आइआइटी (आइएसएम) भी जसवंत सिंह गिल के नाम से इंडस्ट्रियल सेफ्टी अवॉर्ड देने की घोषणा कर चुका है। बीसीसीएल धनबाद के रेस्क्यू स्टेशन से वह सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर शिफ्ट हो गए थे। यहीं 2019 में उनका निधन हुआ था।

Share with family and friends: