24.1 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

महिला ने अपने नवजात बेटी का सौदा महज 5 हजार रुपए में कर डाला!

जमशेदपुरः शहर में एक महिला द्वारा अपने नवजात बेटी का सौदा महज 5 हजार रुपए में करने का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल की रहनेवाली एक महिला ने अपने बच्ची का सौदा कर दिया था. हालांकि महिला इसमें नाकाम रही. इस मामले की भनक भाजपा नेता विमल बैठा को लगी. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद भाजपा नेता दोनों महिलाओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां एसडीओ को मामले की जानकारी मिलते ही, उन्होंने दोनों महिलाओं को साकची थाना के हवाले कर जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ट्रैफिक काॅलीनी का बताया जा रहा है.

बच्ची को लेकर भटक रही थी महिला

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला नवजात को लेकर इधर उधर भटक रही है और वह उसे बेचना चाह रही है. ट्रैफिक काॅलीनी निवासी पूजा बच्ची को खरीद रही थी. इसकी सूचना बागबेड़ा थाने को दी गई मगर बागबेड़ा थाने ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, मजबूर होकर दोनों महिलाओं को नवजात सहित उपायुक्त कार्यालय पहुंचाया. वहीं पूजा नामक महिला ने बच्ची को खरीदने की बात को स्वीकार किया. पूजा ने बताया कि महिला बच्चे को लेकर इधर उधर भटक रही थी. इसलिए मैंने बच्ची को खरीदने की इच्छा जताई.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles