पटना : राजधानी पटना सहित में बिहार में क्राइम कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आए दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है। बिहार में पटना के अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला गुरुवार यानी 19 जून का है जब पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई जिसका खोखा बरामद किया गया है। दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपए भी छीन लिए। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह घटना मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ, बगल में तेजस्वी यादव का बंगला
बताते चलें कि ये हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ है। वहीं विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों और जज का भी आवास भी इधर ही है। गौरतलब है कि पटना में आज ही नए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा को अपना पदभार ग्रहण करना है। ऐसे में आज ही ऐसे वारदात से कई सवाल खड़े होते हैं।
तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा- आज मेरे आवास के बाहर चलाई गोली
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है। वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे है, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।
यह भी पढ़े : भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई का ब्योरा
Highlights