Thursday, July 10, 2025

Related Posts

PM जब आते हैं तो देते हैं सौगात, NDA नेताओं ने कहा तेजस्वी का है खुद का पारिवारिक आयोग…

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। सिवान के जशौली में PM मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही वे बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे। PM के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कई केंद्रीय नेता बिहार पहुंचने लगे हैं। पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने PM के बिहार आगमन को लेकर ख़ुशी जताई और कहा कि प्रधानमंत्री का बार बार बिहार आना यह दिखाता है कि बिहार उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

बिहार के प्रति गंभीर हैं PM

वे बिहार को विशेष बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं और पूरी तरह से गंभीर भी हैं। प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो कई सारी सौगात देते हैं और उनके द्वारा दी गई सौगात धरातल पर भी दिखता है। इस दौरान चिराग ने तेजस्वी के जमाई आयोग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे इस तरह की बातें कर लोगों को मुद्दे से भटकाना चाहते हैं लेकिन जनता उन्हें समय पर जवाब देगी।

बिहार के विकास में एक और ईंट जोड़ेंगे PM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रधानमंत्री के बिहार दौरा पर सौगातों की बौछार की बात दोहराते हुए कहा कि ऊपर PM मोदी नीचे नीतीश कुमार की सरकार लगातार विकास कर रही है। बिहार के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल दिख रहा है इसमें PM मोदी विकास की एक और ईंट जोड़ेंगे। उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के मामले में कहा कि लालू जी ने अंबेडकर के चित्र को नहीं बल्कि बाबा साहेब को अपने पैरों से कुचला है। उनका बेटा कहता है कि माफ़ी नहीं मांगेंगे तो उनके इस अहंकार का पता उन्हें आगामी चुनाव में पता चलेगा।

यह भी पढ़ें – तेज प्रताप ने पिता लालू और भाई तेजस्वी को दी खुली चुनौती

PM के आगमन से लोगों में है हर्ष

PM के बिहार दौरा को लेकर राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि वे जब भी बिहार आते हैं बिहार को सौगात देते हैं। इस बार भी PM बिहार में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन से हमलोगों के साथ ही आम जन काफी उत्साहित हैं और उनका जोरदार स्वागत करने। इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के जमाई आयोग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद परिवारवाद से जुड़ा हो, जिसकी पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी हो उसे इस तरह का बयान देने का कोई हक नहीं है।

डबल इंजन की सरकार का दिख रहा है काम

इसके साथ ही पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछली बार जब बिहार आये तो बिहार को 87 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी थी। उनके बिहार आगमन से लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। सारण सिवान गोपालगंज के लोग ख़ुशी से झूम रहे हैं क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और इस सरकार का काम दिख भी रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो विकास मुमकिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मोदी जी के आशीर्वाद से बिहार लगातार तरक्की कर रहा है।

यह भी पढ़ें – शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा, राज्य परिषद की बैठक के ठीक बाद लालू के बड़े बेटे ने खोल दिया मोर्चा…

तेजस्वी का है पारिवारिक आयोग

वहीं तेजस्वी यादव के आयोगों के गठन पर बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका खुद का पारिवारिक आयोग है। सबसे पहले लालू जी मुख्यमंत्री बने राबड़ी जी, उसके बाद तेजस्वी उप मुख्यमंत्री बने तो मीसा भारती सांसद। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने राजद के MY समीकरण पर को लेकर तंज भी कसा और कहा कि वे माय समीकरण की बात करते हैं, मुस्लिमों का वोट भी लेते हैं लेकिन परिवार से जब कुछ बचता है तो यादवों में ही बांट देते हैं और अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं मिलता है। बिहार में यादव वोट मात्र 14 प्रतिशत है जबकि मुस्लिम वोट करीब 18 प्रतिशत बावजूद इसके अल्पसंख्यकों को नेतृत्व नहीं मिलता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   वह दिन दूर नहीं जब लोगों को अंग्रेजी बोलने में आएगी शर्म, गृह मंत्री ने कहा ‘हमारी भाषाएं हमारी संस्कृति…’

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट