इंश्योरेंस कम्पनी में कार्यरत था युवक
धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ईस्ट धोबाटांड में एक अपार्टमेंट से देर रात युवक ने छलांग लगा दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. लोगों का कहना है कि सुबह में जमीन पर गिरे हुए युवक को देखा. लोगों ने युवक की पहचान भावेश कुमार के तौर पर किया. युवक सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहता था. वह अकेले अपने फ्लैट में रहते थे.
Highlights
बताया जा रहा है कि भावेश ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भावेश की मौत संभवतः फ्लैट की खिड़की से गिरने से हुई होगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. उनकी पत्नी उत्तराखंड में रहती हैं. मृतक के परिजन उत्तराखंड से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएनएमसीएच भेज दिया है. मामले में पुलिस ने जांच की बात कहते हुए बताया कि यह सुसाइड है या मर्डर, इसकी छानबीन की जा रही है. जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
मुखिया पति और उसके भगिना का शव बरामद, Double murder से इलाके में मची सनसनी