आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव में मंगलवार की रात बधार से वापस घर लौट रहे एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। जख्मी युवक को चाकू बाएं हाथ, बाएं साइड पेट एवं सीने पर मारी गई है। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल युवक संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी वकील यादव का 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार है।


