छपराः रिविलगंज थाना के मुबारकपुर नया बस्ती में 18 वर्षीय आशीष कुमार उर्फ मोनू की मौत नदी में डुबने से हो गई। मृतक मुबारकपुर निवासी रामकिशोर सिंह का पुत्र था।
ग्रामीणों के अनुसार आशीष अपने दोस्तों के साथ सुबह में नदी में नहाने गया था। नहाने के क्रम में आशीष गहरे पानी में चला गया। हालांकि साल्टी नामक युवक ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज धार में वह भी डुबने लगा। किसी तरह युवक ने तैरकर अपनी जान तो बचा लिया, लेकिन मोनू को बचाने में असफल रहा।
मौके पर नहीं पहुंची एनडीआरएफ की टीम, ग्रामीणों ने गहरे पानी में उतर खोज निकाला शव
स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने शव की खोज शुरु कर मामले की जानकारी रिविलगंज पुलिस को दिया। पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दिया। लेकिन एनडीआरएफ की टीम समय पर नहीं आ सकी। आखिरकार ग्रामीणों ने युवक के शव को गहरे पानी से ढूंढ निकाला।
एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन से नाराज ग्रामीण शव को छपरा मांझी सड़क पर रख हंगामा और आगजनी करने लगे। इसके कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। किसी प्रकार रीविलगंज थाना पुलिस ने जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
माता-पिता का इकलौता वारिस था मोनू
बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने माता-पिता का इकलौता वारिस था। हाल ही में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। पढ़ने-लिखने में तेज तर्रार था। कई वर्ष पूर्व ही मोनू की मां का देहांत हो गया है, पिता भी अस्वस्थ रहते है। सारी जिम्मेदारी युवक के ऊपर थी। इस घटना से गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।
रिपोर्टः- रणजीत