हजारीबागः जिले में छोटे-मोटे दुकान के अलावे घरों में चोरी की घटना थमने को नाम नहीं ले रहा. बीती रात चोरों के द्वारा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी चौक के अलावे संत कोलंबस कॉलेज के समीप 5 से 6 फोटोकॉपी की दुकान और गुमटी में अल्बेस्टर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दुकानदारों ने बताया कि दुकान के अंदर से कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और कुछ समान के अलावे साइबर कैफे से लगभग 30 हजार की चोरी की गई है. वहीं चोरी की घटना को लेकर जिले में दुकानदारों के बीच काफी भय का माहौल देखा जा रहा है. दुकानदार बताते हैं कि जिस तरीके से अब चोरों के नजर में छोटी-मोटी दुकान और गूमटियां पर है. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि ऐसी घटना का अंजाम नशाखोरियों के द्वारा दिया जा रहा है. पुलिस ऐसे अज्ञात चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.
रिपोर्टः शशांक शेखर