कुंडी खोलकर लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी…….

कुंडी खोलकर लाखों रुपए की संपति की चोरी.......

Bokaro- बोकारो में बालकोनी के सहारे घर का मेन गेट का कुंडी खोलकर चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की संपति की चोरी कर ली। यह घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 C की बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट चुकी है।

ये भी पढ़ें-और यहां खस्सी की ही कर ली चोरी…….

सोने के गहने समेत 25 हजार की चोरी

बताया जा रहा है कि हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी, स्ट्रीट 29 आवास संख्या 1152 में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बलकोनी के सहारे घर में घुसकर मास्टर चाभी से गोदरेज खोलकर उसमें रखे गए सोने के गहने समेत 25 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर लिया।

गृह स्वामी सेक्टर 4 में कम्प्यूटर मरम्मत कार्य करते हैं, उनकी सेक्टर 4 में भी अपनी दुकान है। गृह स्वामी दिलीप चौहान ने बताया कि वे अपने कमरे में सोए हुए थे, तथा उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग कमरे में सोई हुई थी तभी उसे आवाज आई तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें-दो वाहनों में भीषण टक्कर, गाड़ी में ही फंसा……. 

दिलीप चौहान ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही है।

Share with family and friends: