Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

आरक्षण खत्म करने की साजिश है SC-ST में उप-वर्गीकरण: सुदामा प्रसाद

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डाकबंगला चौराहा पर लाठीचार्ज निंदनीय, सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रदर्शन का किया नेतृत्व। फुलवारी विधायक गोपाल रविदास गिरफ्तार, अपने इलाकों में माले विधायक उतरे सड़क पर। पूरे राज्य में बंद के समर्थन में प्रदर्शन, रेल व सड़क यातायात प्रभावित। दलित समुदाय के अतिवंचित तबके के आर्थिक-शैक्षिक विकास की गारंटी करे सरकार, जाति गणना हो

पटना: सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर और उप-वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क यातायात बाधित किया। राजधानी पटना में आरा से नवनिर्वाचित माले सांसद सुदामा प्रसाद ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों पर प्रशासन ने बल प्रयोग किया। माले राज्य सचिव कुणाल ने इस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।

फुलवारी में भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकालते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ माले विधायक गोपाल रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नेमा और पुनपुन के बीच बिहटा-सरमेरा पथ को प्रदर्शनकारियों ने घंटों बाधित रखा। सिवान में विधायक अमरजीत कुशवाहा, दरौली में सत्यदेव राम, अरवल में महानंद सिंह आदि विधायकों ने बंद के समर्थन में आयोजित जुलूस का नेतृत्व किया। माले के युवा नेता राजू यादव ने भी बंद का नेतृत्व किया। जहानाबाद में भी कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

माले सांसद सुदामा प्रसाद ने डाकबंगला चौराहा पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एससी-एसटी में क्रीमी लेयर और उप वर्गीकरण दलितों के बीच विभाजन डालने और आरक्षण खत्म करने की साजिश है। केंद्र सरकार ने दबाव के बाद क्रीमी लेयर लागू करने से तो इंकार कर दिया है लेकिन कोटा में कोटा पर चुप है। दूसरी ओर भाजपा आज लैटरल इंट्री द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति में आरक्षण पर सीधे तौर पर हमला कर रही है।

उन्होंने कहा कि उप वर्गीकरण के लिए सबसे पहले आंकड़ों की जरूरत होगी। लेकिन हमारे देश में 1931 के बाद कोई जाति गणना हुई ही नहीं है। जाति गणना की बात कौन कहे भाजपा तो आज सामान्य गणना भी नहीं करवा रही है। ऐसे में उप-वर्गीकरण की कोई बात केवल और केवल बहुजनों के बीच फूट पैदा करने का काम करेगा। दलितों में हाशिए पर रहे गए जाति समुदायों का यदि आर्थिक व शैक्षिक विकास नहीं हो सका है तो इसके लिए हमारी सरकारें ही जिम्मेवार हैं।

बिहार में महादलित आयोग बनाने वाले नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि मुसहर, भुईंया आदि जातियां आज भी विकास के तमाम बड़बोले दावे के बावजूद भयावह गरीबी, अशिक्षा और पलायन का दंश क्यों झेल रहे हैं? सामाजिक-आर्थिक सर्वे ने बताया कि मुसहर समुदाय की 54 प्रतिशत से अधिक आबादी महागरीबी रेखा के नीचे है। उनके भीतर शिक्षा की हालत बहुत ही खराब है। इसकी जवाबदेही सरकार की नहीं तो और किसकी है?

उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण और आर्थिक-शैक्षिक विकास को एक दूसरे के विकल्प के रूप में नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक के रूप में देखना चाहिए, तभी सभी तबके को मजबूती मिल सकेगी। आरा में आइसा के कार्यकर्ताओं ने रानी कमला पति एक्सप्रेस के परिचालन को ठप्प किया। आरा बस स्टैंड में सुबह से ही माले कार्यकर्ता धरना देकर बैठे रहे जिसके कारण एनएच 30 पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

भोजपुर के शाहपुर, जगदीशपुर, कोइलवर, पीरो, तरारी, पवना बाजार, रोहतास के नासरीगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, सिवान, जहानाबाद, मधेपुरा, समस्तीपुर, गया, दरभंगा, औरंगाबाद आदि जिलों में भी बंद समर्थकों ने जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाया। मुजफ्फरपुर में एनएच 57 पर परिचालन बाधित रहा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-           Reservation को लेकर भारत बंद पर एनडीए ने कहा फ्लॉप है…

 

SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST SC-ST

SC-ST

Related Posts

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel