Sunday, September 28, 2025

Related Posts

जेल को सुधार गृह में बदलने की कवायद है जारी, भाजपा विधायक ने कहा…

गयाजी: बिहार विधानसभा की कारा सुधार समिति के सभापति और ढाका से भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने घोषणा की है कि वे गयाजी सेंट्रल जेल का निरीक्षण करेंगे। यह दौरा बिहार सरकार की बंदी कल्याण योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया जाएगा। गया के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जायसवाल ने बताया कि वे प्रदेश के सभी सेंट्रल जेलों का दौरा कर रहे हैं। गयाजी और बक्सर जेलों का निरीक्षण बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन, और बंदियों के पुनर्वास से जुड़ी पहल अब तक कई जेलों में प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो सकीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल सिर्फ सजा देने की जगह नहीं, बल्कि सुधार की संस्था होनी चाहिए। जायसवाल ने कहा कि जेलों में उपलब्ध टीवी जैसी सुविधाएं बदहाल स्थिति में हैं, जिन्हें अपग्रेड किया जाना जरूरी है। बंदियों को मनोरंजन और जानकारी दोनों मिलनी चाहिए ताकि वे समाज में लौटकर बेहतर नागरिक बन सकें।

Goal 6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़ें – बिहार की 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी NCP अजीत गुट, की कई घोषणाएँ…

विधायक ने कहा कि जिन बंदियों का श्रम विभाग में पंजीकरण नहीं है, उनका शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विचाराधीन बंदियों को मताधिकार दिलाने के लिए भी समिति सक्रियता से काम कर रही है। इसके लिए आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अपनाया जाएगा। पवन जायसवाल ने आश्वस्त किया कि जेलों को सुधार गृह के रूप में बदलना ही उनका लक्ष्य है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अपनी आदत से बाज नहीं आ रही बिहार की पुलिस, निजी पोखर पर निर्माण कर रहे व्यक्ति को….

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe