चुनावी हार पर राजद में फिर मचा घमासान, रोहिणी के बाद भाई विरेन्द्र ने खोला मोर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। रोहिणी के बाद पार्टी के वरिष्ठ विधायक भाई विरेंद्र ने नाराजगी जताते हुये टिकट वितरण को लेकर अपने ही शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इसी नाराजगी को लेकर उनका एक वीडियो सामने आया है,जिसमें वे खुलकर पार्टी नेतृत्व के फैसलों पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं।
सिटिंग विधायक का टिकट काट यादव उम्मीदवार को ही टिकट देने पर उठाया सवाल
भाई विरेंद्र ने दिनारा विधानसभा सीट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे और विजय मंडल एक साथ विधायक रह चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब आखिरकार यादव समाज के उम्मीदवार को ही टिकट देना था तो फिर सिटिंग विधायक विजय मंडल का टिकट क्यों काटा गया। उन्होंने पूछा कि विजय मंडल में आखिर क्या कमी थी। भाई विरेंद्र ने कहा कि उन्होंने पार्टी के भीतर विजय मंडल का टिकट बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और उनका मानना है कि उनका टिकट नहीं काटा जाना चाहिए था।
वीडियो देखे….
पार्टी कार्यकर्ता को नजर अंदाज करने का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने स्थानीय और मजबूत नेताओं को नजरअंदाज कर दूसरे जिलों से आए नेताओं को टिकट दिया। भाई विरेंद्र ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं जो नाम के समाजवादी हैं और एक साथ दो–तीन जिलों की राजनीति चलाते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक ऐसे लोग राजनीति में रहेंगे और उनके कहने पर टिकट मिलते रहेंगे, तब तक पार्टी का वही हाल होगा जो इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला।
वीडियो देखे ……
क्या RJD में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा?
भाई वीरेंद्र के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या RJD में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खासतौर पर तब जब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से यह दावा किया गया था कि चुनाव में वोट चोरी के जरिए पार्टी को हराया गया। बता दें कि दिनारा विधानसभा सीट से विजय मंडल 2020 में RJD के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे, उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 8228 वोटों से हराया था। हालांकि 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटकर शशि शंकर कुमार उर्फ राजेश यादव को उम्मीदवार बनाया, जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े : Alert! बिहार में बर्ड फ्लू, 70°कॉल से खतरा खत्म, जानें कैसे लिए?
Highlights


