हेमंत सरकार से जल जंगल और जमीन की सुरक्षा की उम्मीद, बाकी तो व्यापारी हैं- बंधु तिर्की

बंधु तिर्की ने हेमंत सरकार से जल जंगल की सुरक्षा की उम्मीद जतायी  

Ranchi– सरकार से बंधु तिर्की की उम्मीद- पर्यटन, खेलकूद और युवा कला एवं संस्कृति विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अनन्त ओझा ने सरकार पर पिछले बजट की राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है.

अनन्त ओझा ने बजट कटौती प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में पर्यटन विभाग ने आंवटित बजट का 3.33 फीसद राशि भी खर्च नहीं कर पाया.

झारखंड में पर्यटन की काफी संभावना है लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा.

भूमि राजस्व में भी राज्य सरकार ने महज 33% की राशि खर्च कर पाई है.

राज्य की सरकारी जमीन पर भूमाफियों का कब्ज़ा हो  रहा है.

जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने अनुदान मांग का समर्थन करते हुए कहा झारखण्ड में विस्थापन एक बड़ी समस्या है.

इसके समाधान के लिए विस्थापन आयोग का गठन करना आज की जरुरत है.

भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कटौती प्रस्ताव के समर्थन में कहा मुख्यमंत्री ने नारा दिया था खनिज नहीं पर्यटन,

लेकिन आज खनिज संपदाओं का दोहन किया जा रहा होगा.

कल सदन में अपनी बात रखेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की कल मैं अपनी बातों का रखूंगा, मैं विपक्ष के साथियों को कहूंगा कल वाकआउट ना करें.

कांग्रेस के प्रदीप यादव ने कहा कि जिस जमीन विवाद की बात  भाजपा की ओर से की जा रही है,

उसका कारण सीएनटी एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ है,

पूर्व की सरकारों ने सीएनटी एसपीटी एक्ट में  छेड़छाड़ कर जमीन विवाद को बढ़ाया.

कंक्रीट का विकास ही भाजपा का विकास है

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राजधानी में जमीन को बेतरतीब तरीके से लूटा जा रहा है,

इसका कारण पूर्ववर्ती सरकार की नीतियां है. पिछली सरकार कंक्रीट से विकास करना चाह रही थी.

जल जंगल और जमीन को खत्म कर हम  विकास नहीं कर सकते.

हेमंत सरकार से जल जंगल और जमीन की सुरक्षा की उम्मीद, बाकी तो व्यापारी- बंधु तिर्की

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जनजातीय समुदाय के लिए जल जंगल और जमीन ही सब कुछ है

और हेमंत सरकार ही इसकी हिफाजत कर सकती है, बाकि सब व्यापारी है.

40 खिलाड़ियों को दी गयी सीधी नियुक्ति– हाफिजुल अंसारी

मंत्री हाफिजुल अंसारी ने कहा कि  सरकार ने खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए 40 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दिया है.  इसके साथ ही सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, दीपिका सहित कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही आवास भी दिया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =