जमशेदपुर : शहर में होने वाली बाइक सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार अधिकांश लोगों की मौत सिर में चोट लगने से ही होती है. हादसों में स्वयं की रक्षा जागरूकता से ही हो सकती है, लेकिन सड़कों पर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए ज्यादातर बाइक चालक सिर पर हेलमेट नहीं लगाते हैं. इसी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में घातक परिणाम सामने आ रहे हैं. शहर की सड़कों से लेकर राजमार्ग, बायपास और ग्रामीण क्षे़ों की सड़कों पर लोग बिना हेलमेट ही सफर करते हैं, जबबि सभी को पता है कि हेलमेट लगाने से हादसों की जीवन की सुरक्षा के साथ ही यातायात नियमों का भी पालन होता है. लेकिन लोग स्वयं की सुरक्षा के लिए भी लापरवाह ही बने हुए हैं.
इन्हीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्र एवं छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई और कार चलाने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने को लेकर जागरूक किया गया.
इस अभियान में शहर के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए. यह अभियान बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समीप चलाया गया. हाथ में तख्ती लिए विद्यार्थियों ने लोगों से अपील की कि आपका जान काफी कीमती है, आप के बाद आपके परिवार के लोगों का क्या होगा. यह संदेश देते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि आप बिना हेलमेट का बाइक ना चलाएं.
रिपोर्ट: लाला जब़ी


