पटना: बिहार में पिछले दिनों कई पुल पुलिया धरासायी हो गए। पुल पुलियों के गिरने के मामले में बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर पुलों में छेड़छाड़ हुई है। बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पुलों के स्ट्रक्चर की जांच का निर्देश दिया है। इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं उन्होंने खुद ही राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वे करने का निर्देश दिया है। विभाग में जब भी कोई काम होता है तो उसके तकनीकी की अच्छे से जांच की जाती है।
Highlights
वहीं भारत बंद पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि पटना समेत राज्य में कहीं भी बंद का असर नहीं दिख रहा है। विपक्ष के नेताओं ने छुट्टी मनाने के लिए भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। बंद के नाम पर उद्द्ण्ड लोग सड़कों पर हैं और वे अपनी उद्दंडता दिखा रहे हैं। जो भी बंद के समर्थक हैं और सड़कों पर उद्दंडता कर रहे हैं वे सभी उद्दंड पार्टी के लोग हैं। इन्हे सरकारी संपत्ति से कोई मतलब नहीं है ये बस उन्हें नष्ट करना जानते हैं। वहीं मंत्री जयंत राज ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- राजधानी Patna में दिख रहा भारत बंद का असर, जगह जगह…
Bihar Bihar
Bihar