सीकराना नदी पर पक्का ठोकर हुआ पास, लोगों में उमड़ी खुशी की लहर

सीकराना नदी पर पक्का ठोकर हुआ पास, लोगों में उमड़ी खुशी की लहर

बथना (पश्चिम चंपारण) : चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने सिकरहना नदी पर पास हुवे बांध का स्थल निरीक्षण किया। बता दें कि मझौलीया प्रखंड में पड़ने वाला गांव सेमरा से लेकर बढ़ईया टोला तक पक्का बांध का निर्माण विधायक द्वारा पास कराया गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा किया गया प्रयास आज सफल हुआ। जिससे ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।

आपको बता दें कि नेपाल में हुई हल्की बारिश से भी सिकरहना नदी उफान पर आ जाती है। जिसके कारण हजारों एकड़ किसानो की फसल हर साल बर्बाद हो जाती थी। उन्होंने बताया कि इस बांध निर्माण में 40 परसेंट बिहार सरकार और 60 फीसदी केंद्र सरकार की लागत से बनेगा। यह प्रोजेक्ट लगभग 100 करोड़ का है। इस बांध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भी काफी खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े : केमिकल युक्त बदबूदार जहरीला पानी छोड़ने से सैकड़ों एकड़ खेत बर्बाद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: