2019 के मुकाबले दूसरे चरण की वोटिंग में आई गिरावट

2019 के मुकाबले दूसरे चरण में वोटिंग में आई गिरावट

पटना : लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है। कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे थे। सभी सीटों को मिलाकर कुल 58.58 फीसदी वोट पड़े। किशनगंज (64 फीसदी), कटिहार (64.60 फीसदी), पूर्णिया (59.94 फीसदी), भागलपुर (51.00 फीसदी) और बांका में 54 फीसदी वोट पड़े। बिहार चुनाव आयोग ने कल रात में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।

2019 की बात करें तो पांचों लोकसभा में वोटिंग 62.92 फीसदी रहा था। पिछले बार के मुकाबले इस बार करीब चार फीसदी की गिरावट हुई है। 2019 में किशनगंज (66.35 फीसदी), कटिहार (67.62 फीसदी), पूर्णिया (65.37 फीसदी), भागलपुर (56.17 फीसदी) और बांका में 58.60 फीसदी वोटिंग दर्ज हुआ था। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होना है। जबकि मतगणना चार जून को होगा।

यह भी पढ़े : Second Phase : 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 33.80 फीसदी मतदान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: