धनबादः बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत एएमपी कोलियरी के मुराईडीह चेकपोस्ट के समीप एक बंद चाय दुकान में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव पाया गया। घटना की सूचना स्थानीय यूनियन प्रतिनिधि को मिली जिसके बाद संयुक्त मोर्चा के यूनियन प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और बरोरा पुलिस के साथ-साथ बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने फिर फोड़ दिया बम !……
घटना कि सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक कि पहचान जहानाबाद जिला निवासी बीसीसीएल कर्मी मुन्ना कुमार के रूप में हुई। मृतक एएमपी कोलियरी के फिटर ब्रेकर में जेनरल मजदूर के पद पर कार्यरत था।
हमेशा नशे में धुत रहता था व्यक्ति
बताया जाता है कि मृतक हमेशा नशे में धुत रहता था और ड्यूटी करता था और वो इधर उधर रह कर अपना गुजर बसर करता था। वही यूनियन प्रतिनिधि जे. के. झा ने बताया कि सुबह खबर मिली कि मुन्ना कुमार नामक बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई है। इसका यहां कोई नहीं रहता था, उसके परिजनो को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें-Kalpana Soren को JMM ने बनाया गांडेय से उम्मीदवार……
फिलहाल बरोरा पुलिस मौक़े पर पहुंची है और शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम मे भेजनें कि प्रक्रिया कर रही है, अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि इसकी मौत कैसे हुई। वही हम संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि ये मांग करते है कि मृतक के आश्रितों को उचित मुआबजा मिले और नौकरी मिले।