रानी सती भट्ठा में पुलिस की छापेमारी से मजदूरों में मचा हड़कंप

निरसा (धनबाद) : धनबाद एसडीएम ने शुक्रवार की देर शाम निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार के साथ संयुक्त रूप से निरसा-जामताड़ा रोड के संबंधपुर गांव समीप स्थित रानी सती भट्ठा में गुप्त सूचना पर छापेमारी की. भट्ठा में पुलिस की टीम के घुसते ही भट्ठा में कार्यरत मजदूरों में हड़कंप मच गया. हालांकि छापेमारी के संबंध में कोई भी अधिकारी स्पष्ट रुप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सिर्फ इतना बताया गया कि कागजातों की जांच की जा रही है. जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार एसडीएम, एसडीपीओ माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त भट्ठा में चोरी का कोयला होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. भट्ठा में उपलब्ध कोयले के कागजातों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने फैक्ट्री में रखे गए कोयले एवं ओवन में जल रहे कोयले के कागजातों की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री में लगभग 30 से 50 टन कोयला मिला है. कोयले के कागजातों की जांच की जा रही है.

एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि कोयले से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी दल में माइनिंग विभाग के अधिकारियों के अलावा निरसा अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह, एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान एवं अन्य थानों के पुलिस बल शामिल थे.

रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + fourteen =