शहरी क्षेत्र के पारा शिक्षकों के मानदेय में नहीं हुई बढ़ोतरी

रांची: राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी नहीं हुई.

जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के शिक्षकों के मानदेय में पिछले वर्ष जनवरी में ही चार फीसदी की बढ़ोतरी की गयी थी. सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के प्रावधान के अनुरूप शिक्षकों के वार्षिक चार फीसदी की मानदेय बढ़ोतरी के लिए सेवा सत्यापन अनिवार्य है.

नियमावली के प्रावधान के अनुरूप शिक्षकों का सेवा सत्यापन मुखिया के स्तर से किया जाना है. नियमावली के प्रावधान के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के शिक्षकों के सेवा सत्यापन की प्रक्रिया तो पूरी हो गयी, पर शहरी क्षेत्र के शिक्षकों की सेवा का सत्यापन नहीं हो सका.

इस कारण शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हो सकी. राज्य के शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में लगभग दस हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के शिक्षकों को पिछले वर्ष जनवरी से ही मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिल रहा है.

जबकि शहरी क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक इससे वंचित है. शहरी क्षेत्र के स्कूल के शिक्षकों को मानदेय बढ़ोतरी के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा पिछले वर्ष प्रक्रिया शुरू की गयी थी, पर अब तक यह पूरी नहीं हो सकी. इसके लिए नियमावली में संशोधन करना होगा.

Share with family and friends: