प्रदेश अध्यक्ष के सामने मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में बवाल, जमकर चले लात घूसे

मधुबनी : मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं पूर्व विधायक दल के नेता डॉक्टर शकील अहमद खान की उपस्थिति में जमकर मारपीट और लात घूसे चले। कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लाठी डंडे की बरसात कर दी। साथ ही नेताओं के सामने तिरंगा झंडा को भी अपमानित किया गया। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार कांग्रेस की अंदरूनी सियासत एक बार फिर सरेआम सड़क पर आ गई

बिहार कांग्रेस की अंदरूनी सियासत एक बार फिर सरेआम सड़क पर आ गई। इस बार मंच बना मधुबनी का कांग्रेस कार्यालय, जहां हार की समीक्षा के नाम पर बुलाई गई बैठक देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई। जिस बैठक से आत्ममंथन और संगठन को संवारने की उम्मीद थी, वहीं बैठक लाठी-डंडों और मारपीट की वजह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरा घटनाक्रम बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान की मौजूदगी में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rajesh Ram 1 22Scope News

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहले तीखी बहस शुरू हुई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहले तीखी बहस शुरू हुई। संगठन की कमजोरी, टिकट वितरण और स्थानीय नेताओं की भूमिका को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। बात इतनी बढ़ गई कि बहस हाथापाई में बदल गई और कुछ ही पलों में लाठी-डंडे चलने लगे। कांग्रेस कार्यालय में अचानक चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

Rajesh Ram 2 22Scope News

अप्रत्याशित बवाल से बैठक स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया

इस अप्रत्याशित बवाल से बैठक स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी इस हिंसक झड़प की असली वजह है, जो चुनावी हार के बाद खुलकर सामने आ गई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान ने हालात संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन तब तक विवाद नियंत्रण से बाहर जा चुका था। घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय में तनाव बना हुआ है और स्थानीय कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

Rajesh Ram 22Scope News

यह भी पढ़े : मनरेगा आंदोलन में कांग्रेस का ‘एकला चलो’ अभियान, राजद से किया किनारा, पंचायत से लेकर विधानसभा घेरने की तैयारी…

अमर कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img