महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में विमानों का भी लगेगा रेला

सांकेतिक फोटो

डिजिटल डेस्क:  महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में विमानों का भी लगेगा रेला। यूपी स्थित तीर्थराज प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ के दौरान स्थानीय एयरपोर्ट पर भी भारी चहल-पहल रहेगी। खासतौर पर प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्थानीय एयरपोर्ट पर विमानों का रेला लगने की उम्मीद है।

कई विमानन कंपनियों ने महाकुंभ 2025 के दौरान सीधे प्रयागराज से देश के विभिन्न शहरों के सीधी फ्लाइट का शेड्यूल बनाया है और बनाने के काम को अंतिम रूप देने की तैयारी में है।

पहली बार प्रयागराज में महाकुंभ के सीधी फ्लाइट सेवा की सुविधा…

तीर्थराज के रूप में श्रद्धालुओं के बीच मशहूर प्रयागराज में चंद दिनों में शुरू होने जा रहे महाकुंभ के दौरान पहली बार सीधी फ्लाइट की सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए विभिन्न विमान कंपनियों की ओर से प्राप्त मसौदों के आधार पर अब तक 4 विमान कंपनियों के फ्लाइट शेड्यूल भी बन गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान पहली बार एयरपोर्ट से विमानों का संचालन के लिए अब तक अकासा, इंडिगो, स्पाइस जेट एवं एलाइंस एयर से जुड़े शेड्यूल की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भी कुछ शहरों के लिए सीधी उड़ान का कार्यक्रम जारी कर सकती है।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट पर 55 विमानों के उड़ानों का ब्योरा भी हुआ तय

इसी क्रम में मिली जानकारी के मुताबिक,  विमानन कंपनियां अब तक 55 विमानों का शेड्यूल जारी कर चुकी हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है। इससे स्वाभाविक तौर पर महाकुंभ 2025 के मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का भी कुंभ देखने को मिलेगा।

महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल त्रिवेणाी पर स्नान का धार्मिक महत्व है। उसके लिए बड़ी संख्या में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचते हैं। इस बार भी करोड़ों की संख्या में यहां देशी और विदेशी श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे मे ंविमानों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु परिवार संगम में महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

महाकुंभ 2025 में प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधी विमान सेवा के लिए विमान कंपनियों की जानें फ्लाइट सेवा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए एलाइंस एयर ने दिल्ली, बिलासपुर, जयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, चंडीगढ़ और कोलकाता से नियमित उड़ान सेवा तय की है।

इसी क्रम में  इंडिगो ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद से अपनी उड़ानें तय कर दी हैं जबकि स्पाइस जेट ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बंगलूरू से उड़ान सेवा का शेड्यूल बना दिया है। अकासा एयर ने अभी तक मुंबई और दिल्ली से प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा का शेड्यूल बनाया है।

सामने आए ब्योरे के मुताबिक, महाकुंभ अवधि में सर्वाधिक विमानों का आवागमन दिल्ली के लिए होगा। कुछ तिथियों में दिल्ली के लिए एक दिन में छह-छह उड़ान रवाना होगी। इसके अलावा पुणे, विशाखापट्टनम समेत दस शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की भी सुविधा रहेगी।

विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने प्रयागराज से इंदौर और जयपुर के लिए सीधी उड़ान का शेड्यूल जारी किया है। एलाइंस एयर की जयपुर की उड़ान 10 जनवरी और इंदौर की उड़ान 11 जनवरी से शुरू होगी।यह दोनों विमान सप्ताह में एक दिन यहां से उड़ान भरेंगे। जयपुर से हर शुक्रवार शाम पांच बजे उड़ान भरकर विमान शाम 6:50 बजे यहां आएगा।
इसी तरह प्रयागराज से यह विमान हर रविवार शाम 6:45 बजे उड़ान भरेगा जो रात 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगा। वहीं, इंदौर-प्रयागराज विमान हर शनिवार इंदौर से रात 8:05 बजे उड़ान भरेगा, जो रात 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसी तरह प्रयागराज से प्रत्येक सोमवार इंदौर की उड़ान शाम 7:40 बजे रवाना होगी जो रात 9:40 बजे वहां पहुंच जाएगी।

 

Share with family and friends: