बोकारोः केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साजिश के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की जिला इकाई ने आज आईटीआई मोड़ से होकर बोकारो उपायुक्त कार्यालय समक्ष मशाल जुलूस निकाला।
ये भी पढ़ें-न्याय यात्रा से देश में बदलेगा माहौल: गुलाम अहमद मीर
झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार के द्वारा देश के सभी गैर भाजपा सरकार के मुखिया व मुख्यमंत्री को साजिश के तहत ईडी, सीबीआई द्वारा परेशान किया जा रहा है। मशाल जुलूस आईटीआई मोड़ चास से निकाली गई जो गरगा पुल तक आया।
पीएम मोदी का असली चेहरा सामने आ गया है
मांझी ने कहा कि भाजपा तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा सामने आ गया है। देश की जनता भी जान चुकी हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री कोरोना काल में राज्य के जनता की चिंता की। उसे स्वदेश लौटाया, राज्य में हो रही तेजी से विकास को देखकर भाजपा हताश हो गई है।
आने वाले चुनाव में जनता सबक सीखा देगी
इसलिए ईडी, सीबीआई का सहारा लेकर सतासीन होना चाह रही है, लेकिन यह उनका सपना राज्य की जनता साकार नहीं होने देगी। आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सीखा देगी।
ये भी पढ़ें-JSSC CGL परीक्षा के लिए चली स्पेशल बस
नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि झारखंड में आग लग जायेगा। इसका जिम्मेदार मोदी होंगे। केंद्र सरकार पर आर्थिक नाकेबंदी भी लगाई जाएगी। झारखंड से जाने वाले लोहा, कोयला पर पाबंदी लगाई जाएगी।