अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, अध्यक्षता करेंगे बीजेपी एमएलसी संजय मयुख
छपरा : अमनौर में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। यह दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति को समर्पित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजय मयूख करेंगे।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए तैयारियों का निरीक्षण कर रहे डॉ. मयूख ने कहा कि यह आयोजन भोजपुरी साहित्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि देशभर से बड़े साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और कलाकार इसमें शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
इस दो दिवसीय अधिवेशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही मंत्री दिलीप जयसवाल, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री संजय सिंह टाइगर, मंत्री अरुण शंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
भोजपुरी लोकगीतों की बिखरेगी घून, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के अलावा जुटेंगे कई स्टार और कलाकार
कार्यक्रम में भाजपा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक-एक्टर मनोज तिवारी, भोजपुरिया स्टार अक्षरा सिंह, कल्पना पटवारी सहित कई दिग्गज कलाकार भी शिरकत करेंगे, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : प्रेम प्रसंग मे युवक की गोली मार कर हत्या, प्रेमिका ने बुला कर परिजनों से पिटवाया , हाथ पैर बांधकर मारी गोली
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights

