पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश उमेश कुशवाहा ने मुलाकात की। दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात है। दोनों के बीच बंद कमरों में करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई और उसके बाद जब दिलीप जायसवाल बाहर निकले तो उनके चेहरे पर ख़ुशी और मुस्कान दिखी।
Highlights
हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया और यह भी कहा कि राज्य में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में आयोगों के गठन की भी तैयारी पूरी कर ली गई है और इसकी भी घोषणा कभी भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की सदस्यता अभियान चल रही है और हमलोगों की कोशिश है कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए।
सभी कार्यकर्ता इस लक्ष्य को साथ में मिलकर पूर्ण करें। वहीं बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी बैठक को सामान्य बैठक बताते हुए कहा कि हमने कुछ बिंदुओं पर आपस में बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य बात यह थी कि गठबंधन के घटक दलों के बीच निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच किस तरह से समन्वय स्थापित हो। उन्होंने एनडीए में समन्वय समिति बनाये जाने की भी बात कही।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BJP नेता की हत्या पर RJD ने NDA सरकार को घेरा, कहा ‘कल तक संरक्षित अपराधी के निशाने पर…’
Cabinet Cabinet Cabinet
Cabinet