Saturday, September 6, 2025

Related Posts

झारखंड में करमा पर्व पर सोमवार को रहेगी छुट्टी

रांची: झारखंड में करमा पर्व  करमा का आयोजन सोमवार को होगा। इस अवसर पर, प्रशासक अमीत कुमार ने नगर निगम क्षेत्र के मुख्य करमा पूजा स्थल सहजानंद चौक, हाटमा बस्ती, और करमटोली चौक में साफ-सफाई को लेकर आदेश दिया है। सरकार ने सोमवार को करमा पूजा के अवकाश का ऐलान किया है, जबकि पहले यह रविवार को था।

रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान ने भी सोमवार को करमा पर्व के रूप में मनाने की घोषणा की है, इसके चलते सरकार ने सरकारी अवकाश की घोषणा की। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

प्रशासक अमीत कुमार ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों और टीम को यह निर्देश दिया कि करमा पूजा से पहले सभी अखाड़ों को रोजमर्रा की पूरी सफाई कराई जाए और ब्लीचिंग और चूने का उपयोग को लेकर निर्देश दिया है। इसके अलावा, जिन अखाड़ों में स्टोन डस्ट, पेवर ब्लॉक और अन्य सामग्री की आवश्यकता हो, उन्हें तुरंत प्राप्त कराया जाए।

 

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe