आज नहीं होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, पढ़ें कारण और अगला डेट…

bihar cabinet, politics, political

पटना: बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार टल गया है। भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वालों का नाम फाइनल नहीं हो पाने की वजह से कैबिनेट विस्तार टल गया है। अब नए मंत्रियों का शपथग्रहण शुक्रवार को होगा। बताया जा रहा है कि अभी तक भाजपा कोटे से मंत्रिपद की शपथ लेने वालों का नाम फाइनल नहीं हो सका है। जदयू कोटे से सभी पुराने चेहरे को रिपीट किया गया है वहीं संजय कुमार झा के राज्यसभा जाने के बाद उनकी जगह पर महेश्वर हजारी को जगह दिया गया है।

नीतीश कुमार ने भाजपा नेतृत्व से मंत्री पद के लिए नामों की सूची मांगी थी लेकिन अभी तक भाजपा की तरफ से मंत्रिपद की शपथ लेने वालों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा कोटा से रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के सांसद बेटे प्रिंस राज को बिहार कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है वहीं भाजपा पुराने चेहरों की जगह पर नए चेहरों को जगह देने का मन बना रही है। यह फैसला भाजपा ने सीट शेयरिंग फार्मूला के तौर पर किया है।

Share with family and friends: