पटना के कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पटना में बिजली कटने का सिलसिला जारी है। पटना के कई इलाकों में आज यानी गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। हर दिन की तरह आज भी कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसलिए बिजली कुछ समय के लिए काटी जा रही है।

किन-किन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

ऊर्जा भवन पीएसएस से 1.11 केवी बुद्धा कॉलोनी फीडर
समय :- प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र- बुद्धा कॉलोनी, चौधरी मार्केट, चकारम मोर

2. समय – रात्रि 12.00 बजे से 2.30 बजे तक (कल रात)
क्षेत्र – मखिनिया कुआं, जीएम रोड, बाबू टोला, पटना मार्केट, अशोक राजपथ, व्हाइटको गली, आदि।
11 केवी यूनिवर्सिटी फीडर
टिप्पणियां- मेसर्स बीआरपीएनएनएल द्वारा गार्डन लॉन्चिंग के लिए केबल शिफ्टिंग कार्य

3. 11 केवी बिस्कोमान फीडर एवं आरके कॉलोनी फीडर में 33 केवी सैदपुर फीडर में शनिचरा मंदिर मोड़ पर पोल स्थापना कार्य हेतु आवश्यक है।
समय:- प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र:- अजीमाबाद कॉलोनी, खाद पार नहर किनारे और आरके कॉलोनी बूचड़खाना।

जक्कनपुर पीएसएस से 4.11 केवी महावीर नगर फीडर
समय:- अपराह्न 3.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र – 70 फीट रोड, जय प्रकाश नगर, मंजूषा गली, प्रगति नगर और आईओसीएल रोड आदि।

यह भी पढ़े : पटना के इस इलाके में कल बंद रहेगी बिजली

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img