Saturday, July 12, 2025

Related Posts

No Makeup में ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

मुंबई : No Makeup में ऐसी दिखती- आप जब भी किसी एक्ट्रेस को देखते होंगे तो आप उन्हें

हमेशा फुल मेकअप लुक में देखते होंगे. एक्ट्रेस हमेशा वेल ड्रेस्ड और वेल लुक में नजर आती हैं.

अक्सर खुद को ग्लैमरस दिखाने के लिए हीरोइन्स को मेकअप करना पड़ता है.

लेकिन कई बार एक्ट्रेस बिना मेकअप भी देखी जाती हैं. ऐसे में इनका कॉन्फिडेंस नजर आता है और इससे साफ पता चलता है कि ये खुद को खूबसूरत दिखाने का हुनर जानती हैं. आइए आपको कुछ ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्हें अक्सर नो मेकअप (No Makeup) लुक में देखा जाता हैं.

No Makeup में ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

No Makeup में ऐसी दिखती: कटरीना कैफ का नो-मेकअप लुक

कटरीना कैफ अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और खूबसूरती को लेकर जानी जाती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो फिटनेस में कटरीना कैफ को अपना इन्स्पीरेशन मानते हैं. कटरीना अपने बॉडी के साथ-साथ आपने लुक को लेकर भी काफी मेन्टेनड रहती हैं. कैटरीना कैफ भी कई बार बिना मेकअप के अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. जिसमे कैटरीना अक्सर अपनी ग्लोइंग स्किन फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.

No Makeup में ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

बेबो का बिंदास अंदाज

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बिंदास और बेखौफ अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. यही नहीं, रील लाइफ हो या रियल लाइफ, करीना की खूबसूरती लोगों को अपना दीवाना बना देती है. 40 प्लस की उम्र में भी करीना ने खुद को काफी मेन्टेन रखा हैं. करीना को सेल्फी क्वीन के नाम से भी काफी मशहूर हैं, और वो अक्सर बिना मेकअप के सेल्फी पोज़ में दिखी हैं. एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लगती हैं.

No Makeup में ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

No Makeup में ऐसी दिखती: अलिया का फ्लाव्लेस लुक

न्यू मॉम आलिया भट्ट को कई बार सोशल मीडिया पर बिना मेकअप किए फोटो अपलोड करते हुए देखा गया है. अलिया के ग्लोविंग लुक के कई लोग दीवाने हैं.